?m-1 Remover

ProgressBar Style

संघर्ष की कहानी, कलापी की ज़ुबानी

संघर्ष की कहानी, कलापी की ज़ुबानी | Struggle- In words of Kalapi an Article | Article Publication via StorEntrep

Image from The Hindu

Read in

यहां लेखक ने उस देश के बारे में लिखा हैं जिसकी कल्पना लेखक को सपने में आयी थी!
यह देश ऐसा देश है जिसमें अक्सर लोग स्ट्रगल(संघर्षपूर्ण) जिंदगी जीते हैं और मर जाते हैं, हम सबको देखते हैं कि सब लोग स्ट्रगल करते हैं|
किंतु जो लोग मोटीवेटर्स हैं, वह भी खुद स्ट्रगल करते-करते हमें उकसाते हैं, कि हम ज्यादा से ज्यादा स्ट्रगल करें और अपनी सफलता (सफलता मतलब अंततः रुपये पा ने की सफलता) का इच्छित लक्ष्य प्राप्त करें| ऐसे मोटीवेटर्स अक्सर इस देश में बहुत सारे हर जगह पर पाए जाते हैं, कभी ऑफलाइन, कभी ऑनलाइन या किसी भी रंग-रूप में वह आपके सामने आ जाते हैं|
स्ट्रगल की डेफिनेशन जानने का प्रयास करें तो यह जानने मिलता है कि स्ट्रगल मतलब किसी कठिन परिस्थिति में कठिन कार्य करने का कठिन प्रयास(verb)|
इस देश के लोग ऐसी बेहूदी सिस्टम का शिकार है कि बदनसीबी से हमें स्ट्रगल करना पड़ता है| जबकि, यूरोपियन देश में कोई हमें स्ट्रगल करता नजर नहीं आता| उदाहरण के रूप में जर्मनी फ्रांस या अमेरिका में कोई भी देशवासी स्ट्रगल नहीं करता|
एक अमेरिकन बच्चा जन्म के कुछ साल बाद पढ़ाई शुरू करता है, और बेहतरीन शिक्षण लेकर, बड़ा होकर उसको जिस फील्ड में रस और अभिक्षमता है उस फील्ड में वहां जाएगा एवं अपना दिमाग व समय उसमें ही लगाएगा, और अपने देश के लिए बड़ा सा रिसर्च करके अपने देश को समृद्ध करेगा|
किंतु इस देश का एक सामान्य नागरिक हमेशा खुद के लिए(देश के लिए नहीं), खुद के ज्यादा से ज्यादा रुपया पाने के लिए संघर्ष करता है, रास्ता चाहे कोई भी हो लेकिन उसको संघर्ष करके ज्यादा से ज्यादा रुपया कमाना है|
इस घटना के द्वारा हम कह सकते हैं कि अगर यूरोपियन देश और इस देश के बीच तुलना की जाए तो अक्सर सामान्य यूरोपियन देशवासी स्ट्रगल नहीं करता किंतु यूरोपीयन कंट्रीज में जो मनोविकृत है, जिसको रूटीन काम भी नहीं आता, या वह जन्म से ही मानसिक अक्षम है, वही लोग स्ट्रगल करते हैं| उनको अपने फील्ड में समायोजित होने के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है, किंतु इस देश में सामान्यतः जो लोग मनोविकृत नहीं है, वह घातकी संघर्ष करते-करते मानसिक बीमार हो जाते हैं|
इस देश में आश्चर्य और आशीर्वाद रुप से श्रीमंत माता-पिता की औलाद को या जिसमें कम IQ हैं उनको संघर्ष नहीं करना पड़ता|
इस देश में सामान्यतः महान वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक, समाजशास्त्री, इतिहासकार, पुरातत्वविद, महान लेखक, विवेचक एवं पोएट हमें सेल्स एग्जीक्यूटिव पोस्ट पर, इंश्योरेंस उतारने के लिए, मार्केटिंग फील्ड में, सब्जी बेचते हुए, बड़े मकान में झाड़ू पोछा लगाते हुए, टॉयलेट साफ करते हुए, स्ट्रगल करते नजर आते हैं|
इस देश में रामानुजन जैसे महान गणितशास्त्री घातकी संघर्ष से बचने के लिए यूरोपियन और अमेरिकन कंट्रीज में स्थानांतरित होने के लिए संघर्ष करते दिखाई पड़ते हैं|
इस देश में एक सामान्य नागरिक स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के बाद अक्सर रिज्यूम लेकर यहां वहां स्ट्रगल करता दिखाई देता है|
इस देश में जिस मां-बाप को अपनी संतान का उत्तरदायित्व नहीं स्वीकार्य है, वह मां-बाप एक सामाजिक खेल खेल कर अपने संतान कि कहीं शादी करवा कर अलग कर देते हैं, और डिक्लेअर करते हैं कि हमारी भूमिका अब खत्म हो गई है, वैसे मां-बाप के संतान हमें अक्सर संघर्ष करते दिखाई देते हैं|
इस देश में वह अबुध इंसान जिसको अभी सरकारी नौकरी नहीं मिली है, या उसके पास रुपया नहीं है, या कोई बिजनेस नहीं है, वह मां-बाप एवं समाज की जाल में फस कर शादी कर लेता है, पिंजर में कैद ऐसा इंसान उड़ने के लिए अक्सर संघर्ष करता दिखाई देता है|
इस देश में जिस मध्यम वर्गीय मां-बाप ने अपने चार-पांच संतान पैदा कर लिए हैं, और एक ही कुटिया में या एक ही घर में परिवार को लेकर गुजारा चलाते है, उनके संतान बड़े होकर अक्सर हमें संघर्ष करते दिखाई देते हैं|

संघर्ष की कहानी, कलापी की ज़ुबानी - StorEntrep Publish your Content | Article Publishing
Image from Vector

इस देश में एक औरत सामान्यतः संघर्षपूर्ण जिंदगी गुजारती है, अगर वह औरत बहुत सुंदर है या बहुत सुंदर नहीं हैं, तो इस देश में वह ज्यादा संघर्ष करती है| इस देश में पढ़ाई के लिए, कही आने जाने में, हवस के भूखे-शिकारी कुत्तों से सावधान होने के लिए औरत को अक्सर संघर्ष करना पड़ता है| इस देश में पुरुष-प्रधान समाज और परिवार में अक्सर औरतों को अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ता है|

संघर्ष की कहानी, कलापी की ज़ुबानी - StorEntrep Publish your Content | Article Publishing
Image from : https://www.instagram.com/p/BURVLPbhL3v/?taken-by=manasi_vaidya_

इस देश में अभिनय क्षेत्र में एक्टिंग करने के लिए उन युवाओं को घातकी-संघर्ष करना पड़ता है जिनके मां बाप पहले से अभिनय क्षेत्र में नहीं है|
इस देश में सामान्यतः खिलाड़ी ऑल इंडिया या ओलंपिक लेवल तक जाने के लिए खुराक से लेकर आने-जाने की टिकट का संघर्ष करता हुआ दिखाई देता है| इसके विरुद्ध विकसित देशों में अपने देश के खिलाड़ियों को पहले से ही खुराक, रुपया और सम्मान देकर प्रोत्साहित किया जाता है|
इस देश में इतनी ज्यादा आबादी है, औऱ नए संतान की जरूरत ना होते हुए भी अक्सर सामान्यतः मां-बाप अपने संतान पैदा करने के लिए रातों को संघर्ष करते हैं|
इस देश में सत्य, प्रामाणिकता, सादगी वगैरह अपने प्रतिद्वंद्वियों (बेईमानी, झूठ, भ्रष्टाचार, राजनीतिक लालफीताशाही) के साथ संघर्ष करती है|
लश्कर का जवान पुरानी टेक्नोलॉजी और अन्य देशों से खरीद किए हुए हथियार द्वारा बॉर्डर पर अत्यंत कठोर संघर्ष करता है| यूरोपियन लश्कर का जवान टेक्नोलॉजी से लैस, आधुनिक उपकरणों से संगीन तालमेल बिठाकर युद्ध करते हुए अपने देश की रक्षा करने का आनंद लेता है|
इस देश में सामान्यतः शिक्षक अपने विषय का सिलेबस खत्म करवाने के लिए वर्गखंड में संघर्ष करता हुआ दिखाई देता है|
इस देश में दुष्कर्म की पीड़िता सालों तक कानून की जाल में फस कर समाज और बलात्कारियों के विरुद्ध न्यायालय में संघर्ष करती रहती है|
और यह सब संघर्ष आखिरकार हम सब लोगों को डिप्रेशन, एंजाइटी एवं अन्य कई मनोविकार की तरफ ले जाता है| अत्याधिक संघर्ष करने वाले लोग हर तरफ से टूट जाते हैं और आत्महत्या कर लेते हैं, यह क्रम चलता रहता है, सुधार करने वालों का मुंह दबा दिया जाता है|
संघर्ष को 'पॉजिटिव' रूप से लेने वाला और देश के नागरिकों को गैर-मार्ग पर ले जाने वाला मोटीवेटर अपनी स्पीच के जादुई टोन से देश के युवा धन को बर्बाद करता है|
यह 'संघर्ष' नाम की समस्या को जड़ से मिटाने का प्रयास नहीं किया जाता, किंतु इंसान स्ट्रगल भरी जिंदगी में एक दूसरे को घसीटा जाता हैं| उसके बाद उस इंसान का मरहम(treatment) किया जाता है| किंतु संघर्ष अपनी जगह पर रहता है और बढ़ता जाता है|
इस देश के लोग इसी लिए ही तो पिछड़े रह गए हैं क्योंकि वह लोग समस्या को मूल रूप से नहीं जानते और समस्या का टेंपरेरी सॉल्यूशन ढूंढते रहते हैं, और इस तरह संघर्ष रूपी यह समस्या विकराल राक्षस बन कर उन सबके जीवन में मौजूद रहती हैं|

In this passage, writer has written about an awful country he had dreamt off!
This is a country where we see, people very often struggle all life long and keep struggling until they die.
People who are motivators, while themselves struggling, encourage us to struggle more for reaching success(success means atleast earning money) and arrive at desired goals. Such motivators are everywhere, sometimes offline, sometimes online or they can appear in front of you in any color or shape.
If we look at the definition of struggle, we get to know that struggle means the hard try of doing some hard task in a hard situation.
In this country, people are victims of a nonsensical system, because of which people are unfortunately struggling.
An American child begins studying after some years of being born, and after receiving excellent quality Education, goes in a field of his interest and choice, invests time and mental energy in that field and does something big and valuable in terms of research, contributing for his/her country.
But in this country, an ordinary man is always oriented to do things for himself(not for the country), keeps struggling for earning more money, whatever way it may be that he/she has to choose, he/she is struggling to earn more and more money.
With this comparison, we can infer that if we distinguish between European countries and this country, then often we will find, citizens of European countries don't struggle the way a citizen of this country does. Though, people with some mental disorders, those with inabilities to do routine tasks, or those who are deficient by birth, are struggling in European countries. They struggle to catch-up with their chosen fields, but in this country, people who are mentally healthy, become mentally ill due to continous frustrating struggle.
However, it is quite surprisingly a boon in this country, for people born in rich families or born with low IQ who don't struggle at all.
Usually, in this country, people who are great scientists, psychologists, sociologists, historians, archeologists, great writers, thinkers and poets are found struggling as sales executives, insurance agents, marketting agents, vegetable vendors, mopping and dusting in big homes, cleaning toilets.
Great mathematicians like Ramanujan is found settling down in European and American countries to save themselves from the struggles of life in this country.
A citizen with Masters or PhD degree is seen with resume wandering here and there in this country.
In a country like this, parents who wish to get rid of their children's responsibilities, play a social game and get the children married somewhere so as to get seperated from them. Then these parents make a declaration that their role is over. Children of such parents are often seen struggling.
A mediocre person who has no government job, or money, or any business, gets trapped in the maze of societal and parental pressure and get married. Such a caged person often finds himself struggling to get free in a country like this.
In a country where middle class couple have produced 4-5 children, and are and are surviving in a single apartment home, their children grow up to become strugglers very often.

संघर्ष की कहानी, कलापी की ज़ुबानी - StorEntrep Publish your Content | Article Publishing
Image from Vector

In this country ordinarily a woman has to live a life of struggles. If she is beautiful or she is not so beautiful, then she has to struggle in this country. For studies, for going anywhere, a woman has to struggle to save herself from lustful hungry-predator dogs. For maintaining her identity in a patriarchal society and family, she has to struggle.

संघर्ष की कहानी, कलापी की ज़ुबानी - StorEntrep Publish your Content | Article Publishing
Image from : https://www.instagram.com/p/BURVLPbhL3v/?taken-by=manasi_vaidya_

Even in the field of acting, people who are not kins of already established actors struggle to establish themselves as actors.
Usually sportsmen of this country who wish to participate in national and Olympic level games, struggle for food and managing travel arrangements. Opposite to this, developed countries provide everything necessary to their blooming players with food, monetary help and respect to encourage them.
This country is flooded with overpopulation, and even though new children are not needed anymore, yet couples are seen struggling to create one of their own in nights.
Truth, evidence, simplicity etc are having struggle with compititors like corruption, lies, cheating, fraud, political redtapism etc in such a country.
Soldiers of this country have outdated weapons bought from other countries trying to struggle to protect their country. Whereas, a soldier in European country is having updated technology and modern devices with which they are enjoying protecting their nation.
An ordinary teacher in this country is struggling to just finish off the syllabus.
This is a reality of this country that victim of rape gets entangled for years in slow law proceedings of courts against society and her rapists.
All this struggle at the end takes us towards depression, anxiety and other mental disorders. Too much of struggle can shatter people to the point of suicide. This vicious cycle keeps going, and those who revolt for better changes are silenced.
Making struggle look like something "positive" and misguiding people of a country in a wrong direction with their magical speech is an act of wasting young asset of that country by the motivators.
There is no try of finishing off these struggles from their roots. People keep pulling each other in struggle filled life. Then they treat that person for mental injuries, but struggles remain as they have been always.
People of this country have forever remained in this backward stage because they are ignorant of their problem's actual form. They keep looking for temporary solutions to their problems. And hence, this so called problem of struggle remains in their lives forever as a horrible monster.

0 Comments

Follow Us